रुड़की: इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि वो चोटिल हुए बाएं हाथ के ओपनर धवन की जगह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं. बीसीसीआई द्वारा पंत को इंग्लैंड जाने के लिए हरी झंडी देने के बाद से ही ऋषभ पंत के पड़ोसी खुशियां मना रहे हैं. दरअसल, पंत रुड़की के रहने वाले हैं. इस खबर के आते ही रुड़की के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई.
ऋषभ पंत के इंग्लैंड के लिए रवाना होते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा था. हालांकि, उनके घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. ऐसे में लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा किया. उनके पड़ोसी बताते हैं कि ऋषभ ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके पास 15 गेंदों में 50 रन और 27 बॉल में 78 रन बनाने की प्रतिभा है.
पढ़ें- सड़क हादसे में एमबी पीजी कॉलेज के 2 छात्रों की मौत, एक घायल
दरअसल, विश्वकप के लिए टीम चुने जाने से पहले पंत को टीम इंडिया के अंतिम 15 में शामिल होने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन, चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक का चयन किया. अब माना जा रहा है कि शिखर धवन के चोटिल होने के बाद 21 साल के पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है.
वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे की चोट के कारण 3 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हुए बल्लेबाज शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को लेने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू हो गई है. इन संभावनाओं को देखते हुए रुड़की के स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया और कहा कि विश्व कप में अगर पंत जगह बनाते हैं तो उन सभी के लिए काफी गौरव की बात होगी. पंत उभरते हुए खिलाड़ी हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए.
पढ़ें- सेना भर्ती: दौड़ में पिछड़ रहे युवा, पौड़ी आगे, उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग का बुरा हाल
पंत के पड़ोसियों ने बताया कि वो बचपन से ही एक अच्छा क्रिकेटर था. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उसने काफी मेहनत की है. अब उसकी प्रतिभा को देखते हुए वर्ल्ड कप खेलने का मौका जरूर मिलना चाहिए.