हरिद्वार: जहां एक ओर सरकार और तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा जल संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी मुहिम चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में एक ऐसा शख्स भी है जो अकेला ही इस काम में जुटा हुआ है. इस शख्स का नाम रवीश भटीजा है. यह अपने निजी प्रयासों से शहर में जल संरक्षण की मुहिम को छेड़े हुए हैं. जरा सुनिए तो अपने इस नेक काम को लेकर रवीश का क्या कहना है...
पढ़ें- ऋषिकेश: 29 सितंबर को पीएम मोदी तीन नए एसटीपी का करेंगे लोकार्पण, जानिए खासियत
रवीश भटीजा हरिद्वार के रहने वाले हैं. वह पिछले 10 सालों से हरिद्वार में जहां भी जल की बर्बादी होती है उसे अपने स्वयं के खर्चे पर ठीक करवाने में जुट जाते हैं. रवीश भटीजा का कहना की उन्हें यह कार्य करते हुए दस साल से भी ज्यादा हो गए हैं. आज के समय में पानी का संरक्षण करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर आज हम पानी की बचत करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को पानी मिल पाएगा. इसीलिये जल की महत्ता को समझना बहुत जरूरी है. इसीलिए उन्होंने जल के संरक्षण का बीड़ा उठाया है.
रवीश भटीजा ने बताया कि जहां भी हरिद्वार में उन्हें टूटी हुई पानी की लाइन या टूटे हुए नलके मिलते हैं. उन्हें वह अपने खर्चे पर ठीक करवाते हैं. अब तो ऐसा हो गया है कि लोग खुद फोन करके उन्हें जल की बरबादी की समस्या से अवगत कराने लगे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि लोगों के एक फोन कॉल पर रवीश भटीजा तेजी से जल बर्बादी वाली जगह पर पहुंच जाते हैं और उसे निजी खर्चे पर सही करवाते हैं. उनका कहना है कि जहां बात उनके वश में नहीं होती जैसे कि कहीं पानी की बड़ी लाइन होती है तो वह सिंचाई विभाग का सहारा लेते हैं साथ ही जल बचाव के लोगों को प्रेरित करते हैं.