हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लाइट एक्शन कैमरा जारी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों हरिद्वार में 'बधाई हो' की सीक्वल 'बधाई दो' की शूटिंग चल रही है. शूटिंग हरिद्वार के शिव मूर्ति के पास देवनंदी में चल रही है.
![राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहुंचे हरिद्वार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-04-light-camera-action-in-dharmanagri-shooting-of-badhaai-2-continues-visual-uk10033_24022021142201_2402f_1614156721_101.jpg)
आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार हमेशा से ही बॉलीवुड का आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रही है. और वह फिल्में कहीं ना कहीं हिट भी साबित हुई हैं. आज यहां पर 'बधाई हो' की सीक्वल 'बधाई दो' की शूटिंग हो रही है. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि हैं. फिल्म की शूटिंग हरिद्वार में की जा रही है.
![फिल्म 'बधाई दो' की हो रही शूटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-04-light-camera-action-in-dharmanagri-shooting-of-badhaai-2-continues-visual-uk10033_24022021142201_2402f_1614156721_21.jpg)
हरिद्वार के देवनंदी होटल में फिल्म की शूटिंग की जा रही है. हालांकि, फिल्म यूनिट मीडिया से दूरी बनाए हुए है, लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों की भीड़ शूटिंग देखने के लिए मौजूद है. इन दिनों राजकुमार राव व भूमि हरिद्वार की सड़कों पर भी घूमते दिखाई दे रहे हैं. कल शाम राजकुमार राव समोसे खाने के लिए हर की पैड़ी पहुंचे, जहां स्थानीयों ने उनके साथ सेल्फी ली.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ जलप्रलयः राहत-बचाव कार्य के बीच 70 शव बरामद, ऋषि गंगा झील के प्रवाह को चौड़ा करने का प्रयास
वहीं, होटल देवनंदी के मालिक रोहन सहगल से बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उनके यहां पर फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जो कि 'बधाई हो' का सीक्वल 'बधाई दो' है, जिसमें राजकुमार राव व भूमि हैं. फिल्म स्टार कास्ट उनके ही होटल में रुके हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे होटल का सौभाग्य है, जो यहां पर शूटिंग की जा रही है.
रोहन सहगल ने बताया कि राजकुमार राव से उनकी बातचीत हुई. राजकुमार ने कहा कि आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार में कई फिल्म्स की शूटिंग होनी है. राजकुमार राव ने कहा कि हरिद्वार आके काफी अच्छा लग रहा है. वह शूटिंग के बाद मां गंगा के पास जाकर ध्यान भी लगाते हैं.