रुड़की: प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. वहीं, शाम को मौसम में अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आई है. तापमान के गिरावट के कारण लोगों खुश हुए तो वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है.
अप्रैल माह के अंत तक गर्मी अपने चरम पर है, जिसके चलते आज रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. लेकिन दोपहर बाद मौसम बदलने के कारण तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई.
मौसम में आए इस बदलाव के कारण एक ओर जहां लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं इस बारिश के कारण किसानों की चिंताएं बढ़नी शुरू हो गई है. किसानों की गेहूं की फसल कटने को तैयार खड़ी है. साथ ही कुछ किसानों की फसल कटकर खेतों में पड़ी है, जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है.
आम लोगों का कहना है कि जहां एक ओर बारिश और हवाओं के कारण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों को पकी फसल के नुकसान होने की चिंता सता रही है.