लक्सर: सुल्तानपुर में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने सुल्तानपुर कस्बे में छापेमारी की है. इस दौरान तीन मेडिकल स्टोर मालिकों द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाने पर उन्हें सख्त निर्देश देते हुए मेडिकल स्टोर बंद कराए गए हैं.
सुल्तानपुर कस्बे में लंबे समय से बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को मिल रही थी. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ड्रग्स नियंत्रण इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सुल्तानपुर कस्बे में छापेमारी की.
पढ़ें: चेक पोस्टों पर नहीं लगे ANPR कैमरे, हर महीने हो रहा करोड़ों का नुकसान
छापेमारी की सूचना के बाद सुल्तानपुर कस्बे में मेडिकल संचालकों में खलबली मच गई. इस दौरान कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर मौके से फरार हो गए. छापेमारी कार्रवाई के दौरान ड्रग्स नियंत्रण इंस्पेक्टर ने सुल्तानपुर कस्बा स्थित तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस चेक किए तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाए. जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने तीनों मेडिकल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं.