हरिद्वार: धर्मनगरी में कनखल थाना क्षेत्र स्थित रामदेव की पुलिया मुख्य मार्ग पर एक पेड़ पर विशालकाय अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया. विशालकाय अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पेड़ पर लटके अजगर की सूचना वन विभाग को दी. कई घंटे की देरी से पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग की लेटलतीफी के कारण अपनी नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि कनखल थाना क्षेत्र स्थित बाबा रामदेव की पुलिया पर एक पुराना बरगद का वृक्ष है. पेड़ के ऊपर देर शाम एक अजगर दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पेड़ पर लटके अजगर की वजह से मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो सकता था. अजगर पेड़ से मुख्य मार्ग पर गिरता तो नीचे चल रहे वाहन चालकों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था. देर से पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: ...ताकि हर घर में हो दिवाली, हर घर में दीया जले
वन विभाग कर्मी ने बताया कि एक अजगर के पेड़ पर लटके होने की सूचना को मिली. अजगर को सकुशल जंगल में वापस छोड़ दिया गया है. लगातार जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना जारी है. इसको देखते हुए वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.