ETV Bharat / state

OMG: हरिद्वार में अजगर ने हाईवे कर दिया जाम, देखें वीडियो - Jam due to python coming on Haridwar highway

एक कहावत है- 'अजगर करे ना चाकरी, पंछी करे ना काम'. हरिद्वार में ऐसे ही अजगर ने हाईवे जाम कर दिया. हरिद्वार में दिल्ली हाईवे पर सर्वानंद घाट के निकट एक अजगर के आ जाने से हाईवे पर जाम लग गया. हाईवे पर अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

haridwar highway
हाईवे पर निकला अजगर
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 2:10 PM IST

हरिद्वार: शहर में आज दिल्ली हाईवे पर सर्वानंद घाट के निकट एक अजगर के आ जाने से हाईवे पर जाम लग गया. इस दौरान हाईवे पर अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. साथ ही अजगर की वजह से वाहनों को भी रोक दिया गया. इससे हाईवे पर कुछ देर जाम के हालात बने रहे. गनीमत रही कि अजगर कुछ देर के बाद जंगल की ओर चला गया.

हरिद्वार का ज्यादातर क्षेत्र जंगल से लगा हुआ होने के कारण अक्सर जंगली जानवर और जीव-जन्तु हाईवे पर आ जाते हैं. इनमें कि हाथी, लेपर्ड व अन्य जानवर जंगलों से निकलकर रोड पर आ जाते हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं आज अजगर के आने से हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा. राहगीरों ने अजगर का वीडियो बना लिया. गनीमत रही कि अजगर कुछ देर के बाद जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो गया.

हरिद्वार: शहर में आज दिल्ली हाईवे पर सर्वानंद घाट के निकट एक अजगर के आ जाने से हाईवे पर जाम लग गया. इस दौरान हाईवे पर अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. साथ ही अजगर की वजह से वाहनों को भी रोक दिया गया. इससे हाईवे पर कुछ देर जाम के हालात बने रहे. गनीमत रही कि अजगर कुछ देर के बाद जंगल की ओर चला गया.

हरिद्वार का ज्यादातर क्षेत्र जंगल से लगा हुआ होने के कारण अक्सर जंगली जानवर और जीव-जन्तु हाईवे पर आ जाते हैं. इनमें कि हाथी, लेपर्ड व अन्य जानवर जंगलों से निकलकर रोड पर आ जाते हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं आज अजगर के आने से हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा. राहगीरों ने अजगर का वीडियो बना लिया. गनीमत रही कि अजगर कुछ देर के बाद जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो गया.

हाईवे पर अचानक अजगर के आने से लगा जाम.

पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क में शावकों के साथ टहलती दिख रही बाघिन, देखिए VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.