हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दोस्त और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से नसीहत लेने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि भाजपा के पास अपने इस पाप से बचने का अवसर है. वैसे तो कांग्रेस कानून की शरण में है.
क्यों कही बराक ओबामा से सीख लेने की बात: बता दें कि बराक ओबामा ने कहा था कि हमने लोकतंत्र, बड़े संघर्षों से प्राप्त किया है और लोकतंत्र में आवाज उठाने के लिए किसी व्यक्ति की सदस्यता चली जाए यह दुखद है. उन्होंने कहा था कि जो आवाज उठा रहे हैं वह हमारी ही बात कर रहे हैं.
चीनी मिल में अनशन की घोषणा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हरिद्वार में थे. यहां उन्होंने किसानों के गन्नों के बकाया 200 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए 9 मई को इकबालपुर चीनी मिल में 24 घंटे के अनशन करने की घोषणा की. और इसके साथ ही रुड़की- पनियाला रोड की हालत में सुधार के लिए 11 मई को आधे घंटे के लिये सड़क बाधित करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले- सुरंगें बनाने की कल्पना दिखाकर हमारे ख्वाबों को देना चाहते हैं नई उड़ान !
हेली कंपनियों पर उठ रहे सवालों पर क्या बोले हरीश रावत: हरीश रावत ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर कहा कि मुझे आश्चर्य था कि सत्यपाल मलिक ने इतनी महत्वपूर्ण बात की, लेकिन, मीडिया ने इस बात को उतना नहीं उठाया. चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही हेली कंपनियों पर उठ रहे सवालों पर हरीश रावत ने कहा भाजपा सरकार हेली कंपनियों के साथ में खेल रही है. लोकसभा चुनाव में हरिश रावत ने दावेदारी पर कहा ये अभी दूर की बात है.