हरिद्वार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य खराब होने के चलते दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिस कारण उनका एक एक अप्रैल को प्रस्तावित हरिद्वार का दौरा स्थगित हो गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही थीं, मेला पुलिस और जिला प्रशासन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी में लगा हुआ था. अचानक राष्ट्रपति का दौरा रद्द होने से उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द हो गये हैं. वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
-
महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करता हूं।@rashtrapatibhvn
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करता हूं।@rashtrapatibhvn
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 26, 2021महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करता हूं।@rashtrapatibhvn
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 26, 2021
राष्ट्रपति हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले थे मगर राष्ट्रपति का दौरा स्थगित होने से दीक्षांत समारोह भी टाल दिया गया है. आने वाले समय में जब राष्ट्रपति का दोबारा कार्यक्रम बनेगा उसके बाद दीक्षांत कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
पढ़ें- सल्ट विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में मंथन जारी
आज सुबह बिगड़ी तबीयत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली में स्थित सेना के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका रूटीन चेकअप चल रहा है. राष्ट्रपति की हालत स्थिर है. अस्पताल का कहना है कि फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है.
सीएम तीरथ सिंह सिंह रावत की स्वास्थ्य लाभ की कामना
सीएम तीरथ सिंह सिंह रावत ने ट्वीट में लिखा है कि उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिली है. साथ ही उन्होंने भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना की है.