ETV Bharat / state

डाक विभाग के कर्मचारी पर एक लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज - Postal department employee accused of fraud

हरिद्वार औरंगाबाद इलाके (Haridwar Aurangabad Zone) में स्थित डाक विभाग के एक कर्मचारी ने अपने ही ग्राहक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए. लेकिन विभागीय पूछताछ में कर्मचारी ने आरोपों को नकारा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:48 AM IST

हरिद्वार: अमूमन गांव में लोग डाक विभाग की स्कीमों से प्रेरित होकर और विश्वास जताते हुए खाता खोलते हैं. साथ ही पॉलिसी लेकर आर्थिकी को मजबूत करने की सोचते हैं. कई बार लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के औरंगाबाद इलाके (Haridwar Aurangabad Zone) से सामने आया है. सिडकुल थाना पुलिस ने डाक विभाग के एक अधिकारी की तहरीर पर विभाग में ही तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ फर्जी खाता खुलवा कर एक लाख रुपए का गबन (Fraud in Haridwar Postal Department) करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कर्मचारी ने धोखाधड़ी को दिया अंजाम: गांव देहात में लोग बैंकों में खाता खुलवाने के बजाय अपने आसपास स्थित डाकघरों में खाता खुलवाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. लेकिन अब डाकघर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. थाना सिडकुल (Haridwar Police Station Sidcul) क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके (Haridwar Aurangabad Zone) में स्थित डाक विभाग के एक कर्मचारी ने अपने ही ग्राहक से एक लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद डाकघर के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी शाखा में अरुण पिछले कई सालों से बतौर शाखा डाकपाल के पद पर तैनात है.
पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, डकारे थे 55 लाख रुपए

कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज: कुछ समय पहले इन्होंने बबीता के नाम से फर्जी सावधि बचत खाते की कूट रचना कर खाते से एक लाख का गबन कर लिया. इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो उसने इस तरह का कोई भी कृत्य करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि दीपक शर्मा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए का गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

हरिद्वार: अमूमन गांव में लोग डाक विभाग की स्कीमों से प्रेरित होकर और विश्वास जताते हुए खाता खोलते हैं. साथ ही पॉलिसी लेकर आर्थिकी को मजबूत करने की सोचते हैं. कई बार लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के औरंगाबाद इलाके (Haridwar Aurangabad Zone) से सामने आया है. सिडकुल थाना पुलिस ने डाक विभाग के एक अधिकारी की तहरीर पर विभाग में ही तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ फर्जी खाता खुलवा कर एक लाख रुपए का गबन (Fraud in Haridwar Postal Department) करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कर्मचारी ने धोखाधड़ी को दिया अंजाम: गांव देहात में लोग बैंकों में खाता खुलवाने के बजाय अपने आसपास स्थित डाकघरों में खाता खुलवाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. लेकिन अब डाकघर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. थाना सिडकुल (Haridwar Police Station Sidcul) क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके (Haridwar Aurangabad Zone) में स्थित डाक विभाग के एक कर्मचारी ने अपने ही ग्राहक से एक लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद डाकघर के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी शाखा में अरुण पिछले कई सालों से बतौर शाखा डाकपाल के पद पर तैनात है.
पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, डकारे थे 55 लाख रुपए

कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज: कुछ समय पहले इन्होंने बबीता के नाम से फर्जी सावधि बचत खाते की कूट रचना कर खाते से एक लाख का गबन कर लिया. इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो उसने इस तरह का कोई भी कृत्य करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि दीपक शर्मा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए का गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.