हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आ गई थीं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए थे. इस मारपीट का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था. आज पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 7 हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, घटना के 7 दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस कारण पीड़ित पक्ष में आक्रोश है और पीड़ित पक्ष पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहा है. पीड़ित अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हमलावर खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पढ़े- सभासद ने लगाया फर्जी मुकदमे का आरोप, प्रदर्शन कर केस वापस लेने की मांग
वहीं, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग का कहना है कि पुलिस ने झगड़े का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की भी जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े- मानसून को लेकर डीएम की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना को सात दिन बीत गए हैं. पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. अब देखना होगा पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है.