रुड़की: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार थोड़ी देर पहले हो गया है. लेकिन इससे पहले कल एक बड़ा ड्रामा हुआ. सीएम योगी के पिता के अंतिम दर्शन करने और अंतिम संस्कार में शामिल होने सहारनपुर से जा रही उनकी मौसी और मौसी के बेटे को पुलिस ने रोक लिया था. पुलिस ने इन लोगों को भगवानपुर मार्ग स्थित उत्तराखंड बॉर्डर पर रोका था.
सहारनपुर जिला प्रशासन को परिजनों ने इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने उन्हें पौड़ी तक जाने के लिए पास जारी किया. जिला प्रशासन ने गाड़ी का बंदोबस्त कर उन्हें पौड़ी भेजा.
बता दें उत्तराखंड में भगवानपुर बॉर्डर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज देवी और उनके पुत्र सत्येंद्र कुमार को उत्तराखंड पुलिस द्वारा लॉकडाउन पास होने के बावजूद वापस लौटा दिया गया था. परिजनों ने सहारनपुर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जिला प्रशासन ने उनके लिए स्वयं पौड़ी तक जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कराई.
सरोज देवी के पुत्र सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड बार्डर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज ने यह कहते हुए उन्हें वापस लौटा दिया कि, उत्तराखंड में किसी भी बाहरी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उनके उच्चाधिकारियों के ये आदेश हैं.
पढ़ें- 14 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, मदमहेश्वर धाम पर संशय बरकरार
वहीं सत्येंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने चौकी इंचार्ज को सहारनपुर प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास भी दिखाया था. पौड़ी में अपने रिश्तेदारों से बात भी करानी चाही. लेकिन, चौकी इंचार्ज ने कोई बात नहीं की. आखिरकार निराश होकर ऐसे में उनकी माता और वह वापस अपने घर लौट आए. फिर सहारनपुर जिला प्रशासन ने उनकी मदद की.