रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते दिन 20 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस अग्निकांड में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग झुलस भी गए थे. पुलिस अभी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
पुलिस ने रुड़की पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड में गोदाम मालिक एवं उसके भतीजे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. दोनों पर लापरवाही से भारी मात्रा में विस्फोट पदार्थ/पटाखे रखने का आरोप है. बता दें कि सोमवार 20 फरवरी को रुड़की में पंचायती धर्मशाला के पास अचानक हुए ब्लास्ट से पूरा इलाक दहल गया था. वहां पर कानूनगोयान मोहल्ले में पटाखों की अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, जिसमें आग लगी थी.
पढ़ें- Roorkee Fire Case: किसी ने घर के इकलौते चिराग को खोया तो कोई भाई की शादी के लिए लेने गया था पटाखा
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से अरमान, अदनान, सद्दाम और नौशाद की मौत हो गई थी. साथ ही नीरज एवं सूरज गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस हादसे के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि आलोक जिंदल और भतीजा आयुष जिंदल ने ऐसे प्राण घातक हादसे को रोकने और घटना होने पर मानव जीवन को बचाने के लिए किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपाय नहीं किया था.
इसके अलावा उन्होंने वहां पर अग्निशमन उपकरण भी स्थापित नहीं किए थे. इस अग्निकांड में चार लोगों की मौत होने से का साथ ही आसपास की लोगों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मानवीय जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही बरतने पर SSI रुड़की नरेश कुमार की ओर से आलोक जिंदल और उसका भतीजा आयुष जिंदल व अन्य नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Fire in Firecrackers Warehouse: रुड़की में पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, 4 की मौत, मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे परिजन
रुड़की अग्निकांड की जांच जारी है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को नियुक्त किया गया है. आरोपीयों का अभी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.