हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शादीशुदा महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता इंसाफ पाने के लिए काफी समय से कोतवाली के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस पीड़िता का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही थी. आखिर में पीड़िता कोर्ट की शरण में गई. वहीं, कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला सलेमपुर की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि 4 मार्च 2022 को घर में अकेली थी, तभी शिवालिक नगर निवासी ओंकार पुत्र दयाराम उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं, महिला ने जब इसकी विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की.
पढ़ें- UKSSSC paper leak: उत्तराखंड STF ने एग्जाम कंट्रोलर से की घंटों पूछताछ, दो दिन बाद फिर से बुलाया
महिला का कहना है कि उसने जब अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला का पति जब घर पहुंचा तो उसने पूरी कहानी बताई. इसके बाद दोनों रानीपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामले को फर्जी बताकर कोई पुख्ता सबूत लाने की बात कही. इसके बाद पीड़िता कोर्ट में गई और अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट आते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.