ETV Bharat / state

Somvati Amavasya 2023: हरिद्वार में कल शाम से भारी वाहनों की NO Entry, यहां पढ़ें ट्रैफिक प्लान - हरिद्वार गंगा स्नान

सोमवार 20 फरवरी को साल की पहली सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी. सोमवती अमावस्या पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की संख्याओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन नए रूट प्लान करने के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. ऐसे में फजीहत से बचने के लिए श्रद्धालु रूट प्लान और पार्किंग स्थल देखकर ही हरिद्वार आने का प्लान बनाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:19 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि स्नान के बाद पुलिस-प्रशासन सोमवार को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या स्नान की तैयारियों में जुट गया है. सोमवती अमावस्या के गंगा स्नान में भी हरिद्वार में लाख भक्तों के आने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन में नया रूट प्लान तैयार किया है, ताकि आम श्रद्धालुओं को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े. सोमवती अमावस्या स्नान के लिए नए रूट के साथ-साथ पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम चार बजे से सोमवार रात 10 बजे तक शहर में सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. प्रभारी एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात रूट प्लान तैयार किया गया है. नया रूट प्लान रविवार रात से सोमवार तक प्लान लागू रहेगा.
पढ़ें- Congress Protest: कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में किया जलाभिषेक

पार्किंग की व्यवस्था: हरिद्वार में किसी भी बड़े स्नान या आयोजन पर सबसे ज्यादा समस्या वाहनों के पार्किंग की होती है. इसीलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है. सोमवार 20 फरवरी को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज और गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप और धमकादड़ टापू में पार्क किया जाएगा.

इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर- कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार- देशरक्षक तिराहा बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए बैरागी कैंप में भेजा जाएगा. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर- नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

वहीं, पंजाब-हरियाणा-सहारनपुर मंडावर भगवानपुर- सालियर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कॉलेज बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को यातायात दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा.

यातायात दबाव बढ़ने पर पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर-बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए नगला इमरती फोर कॉलेज बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा.

वहीं, नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिडियापुर श्यामपुर-चंडी चौकी से दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे. बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 42 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क किया जाएगा.

सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान में पार्क किए जाएंगे. दिल्ली की तरफ 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा.

रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था: सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी. ट्रैफिक ज्यादा बढ़ने पर देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा और वापसी इसी मार्ग से होगी. देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपाली फार्म-रायवाला हरिद्वार सिंहद्वार- जगजीतपुर फेरुपुर सुल्तानपुर-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद से, जबकि शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी.

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि स्नान के बाद पुलिस-प्रशासन सोमवार को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या स्नान की तैयारियों में जुट गया है. सोमवती अमावस्या के गंगा स्नान में भी हरिद्वार में लाख भक्तों के आने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन में नया रूट प्लान तैयार किया है, ताकि आम श्रद्धालुओं को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े. सोमवती अमावस्या स्नान के लिए नए रूट के साथ-साथ पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम चार बजे से सोमवार रात 10 बजे तक शहर में सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. प्रभारी एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात रूट प्लान तैयार किया गया है. नया रूट प्लान रविवार रात से सोमवार तक प्लान लागू रहेगा.
पढ़ें- Congress Protest: कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में किया जलाभिषेक

पार्किंग की व्यवस्था: हरिद्वार में किसी भी बड़े स्नान या आयोजन पर सबसे ज्यादा समस्या वाहनों के पार्किंग की होती है. इसीलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है. सोमवार 20 फरवरी को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज और गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप और धमकादड़ टापू में पार्क किया जाएगा.

इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर- कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार- देशरक्षक तिराहा बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए बैरागी कैंप में भेजा जाएगा. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर- नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

वहीं, पंजाब-हरियाणा-सहारनपुर मंडावर भगवानपुर- सालियर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कॉलेज बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को यातायात दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा.

यातायात दबाव बढ़ने पर पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर-बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए नगला इमरती फोर कॉलेज बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा.

वहीं, नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिडियापुर श्यामपुर-चंडी चौकी से दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे. बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 42 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क किया जाएगा.

सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान में पार्क किए जाएंगे. दिल्ली की तरफ 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा.

रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था: सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी. ट्रैफिक ज्यादा बढ़ने पर देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा और वापसी इसी मार्ग से होगी. देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपाली फार्म-रायवाला हरिद्वार सिंहद्वार- जगजीतपुर फेरुपुर सुल्तानपुर-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद से, जबकि शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.