रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में युवती से दुष्कर्म का मामला गरमाता जा रहा है. पीड़िता के पक्ष में भीम आर्मी कार्यकर्ता लगातार पुलिस के खिलाफ हंगामा कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शनिवार की शाम को भी भीम आर्मी कार्यकर्ता रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां पर पुलिस ने हंगामा कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लाठी फटकार कर दौड़ाया. साथ ही हंगामा कर रहे दो नेताओं को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि करीब बीस दिन पहले एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर चौली सहाबुद्दीन गांव निवासी एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया था. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन 20 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बीती शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती और प्यार, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, केस दर्ज
पुलिस की हिरासत में दो प्रदर्शनकारीः वहीं, शनिवार की शाम को भी एक बार फिर से भीम आर्मी के पूर्व जिला महासचिव परवेज सुल्तान अपने कई समर्थकों के साथ सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां पुलिस के साथ उनकी जमकर नोकझोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने परवेज सुल्तान और खुर्शीद नामक युवक को हिरासत (police detained two Bhim Army workers) में ले लिया.
क्या बोले एसआईः मामले में कोतवाली के एसआई रणजीत खनेडा ने बताया कि युवक दर्ज मुकदमे के विवेचक के साथ अभद्रता कर रहे थे. इसलिए परवेज सुल्तान और खुर्शीद नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.