हरिद्वार: पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में पटाखे भी जब्त किए हैं.
जानकारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र के गाढ़ोवाली गांव में रहने वाले जाकिर के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से लाखों रुपए के पटाखे बरामद किया. इस बारे में जब जाकिर से सवाल किया गया तो उसके पास से न तो पटाखे बनाने का कोई लाइसेंस था और न ही बाजार में बेचने कोई परमिशन.
पढ़ें- कार चालक की लापरवाही से व्यक्ति की मौत, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके अलावा पुलिस को पता चला कि मकान में ही अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है. घर में ही अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता था. पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इलाके में बेहद गोपनीय ढंग से यह अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती थी.
बिना अनुमति चल रही इस पटाखा फैक्ट्री में सुरक्षा के भी कोई इंतजाम मौजूद नहीं थे. पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वाले मकान मालिक जाकिर के साथ अलीशेर और हारून को भी गिरफ्तार किया गया है. मकान में मिले तमाम पटाखे और पटाखे बनाने के सामान को जब्त कर लिया गया है.