हरिद्वार: हाईवे पर ट्रक चालक से उलझना स्कूटी सवार की जान पर भारी पड़ गया. गुस्से में आए ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को ट्रक के टायर तले कुचल दिया. जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्कूटी सवार की मौत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात का पता घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से लगा. अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
हाईवे बनने के बाद से हरिद्वार में सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर विशेष तौर पर दोपहिया और पैदल चल रहे लोगों की मौत होती रहती है. एक जनवरी की रात को खड़खड़ी क्षेत्र का रहने वाला 21 वर्षीय ऋषभ निवासी दुर्गा नगर खड़खड़ी हरिद्वार अपनी स्कूटी से किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकला था. अभी वह हाईवे पर ही पहुंचा था कि गाड़ी मोड़ रहे ट्रक चालक से उनकी गलत दिशा में गाड़ी मोड़ने पर कहासुनी हो गई. आरोप है कि ट्रक चालक ने ऋषभ के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. जिससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना को सामान्य समझकर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम करा दिया. 3 जनवरी को जब पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी उसकी पत्नी के कहने पर खंगाली तो यह दुर्घटना नहीं हत्या का मामला निकला. जिसके बाद तत्काल हरकत में आई कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्यारे को तलाशते हुए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले जा पहुंची. जिसके बाद आरोपी मोनू कुमार को ट्रक के साथ धर दबोचा.
कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार तत्काल इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके बाद खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज से इस बात का पता चला कि यह कोई सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला है. मामूली कहासुनी के बाद ट्रक चालक ने स्कूटी सवार पर ट्रक चढ़ा दिया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उसका ट्रक भी सीज कर दिया गया है.