हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की एई और जेई भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अधिकारी भी है. आरोपियों के पास से जांच टीम को 7 लाख कैश और कई ब्लैंक चेक भी बरामद हुए हैं.
दरअसल, पटवारी भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद शुक्रवार को एई-जेई परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का खुलासा हुआ था. इसके बाद एक बार फिर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से लेकर सरकार और पुलिस-प्रशासन तक सवाल खड़े हुए थे. वहीं इस मामले में जांच के लिए एसआईटी को दी गई है.
पढ़ें- Uttarakhand Patwari paper leak: सभी आरोपी भेजे गए जेल, दो को आज किया था गिरफ्तार
इसके बाद एसआईटी सदस्य इंस्पेक्टर बीएल भारती की तरफ से जेल में बंद आरोपी निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु, शिक्षक राजपाल, उसके भतीजे संजीव दूबे, मनीष कुमार के अलावा दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार, भाजपा नेता संजय धारीवाल, नितिन चौहान, सुनील सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. एसआईटी ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे, जिसके पुलिस को कामयाबी मिली.
शनिवार को इस मामले में एसआईटी के हत्थे तीन आरोपी चढ़े. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एई-जेई की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक आउट करने वाले आरोपी लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार निवासी मोहल्ला शिवपुरी थाना एवं जिला सहरसा बिहार हाल पता एफ 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग कनखल, नितिन चौहान निवासी आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी उनके घरों पर दबिश देकर की गई है. एसएसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- AE-JE Paper Leak: CM के निर्देश पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा, PSC कर्मी संजीव चतुर्वेदी ने कराया था पेपर लीक