रुड़की: कोरोना कर्फ्यू के बीच नशे का कारोबार जोरों पर है. इतना ही नहीं तस्कर कर्फ्यू में भी नशीले पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रुड़की में 274 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर बेचने का काम करता था.
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिरचंदी गांव निवासी मुकर्रम के घर पर छापेमारी की. आरोपी के पास से 274 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 20 हजार 300 रुपये भी बरामद किये गये. वहीं, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में स्मैक के साथ यूपी के गोंडा की मां-बेटी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बरेली के फतेहगंज से स्मैक लेकर आता था. वो स्मैक भगवानपुर समेत अन्य इलाकों में बेचने का काम करता था. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है. फिलहाल, आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.