ETV Bharat / state

लक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड का खुलासा, यूपी के 4 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट - लक्सर ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार पुलिस ने लक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड (Laksar tractor trolley robbery case) का खुलासा कर दिया है. इस मामले में चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े (Police arrested four accused) है. आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है.

Laksar tractor-trolley robbery case
ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:04 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बीती 29 मार्च को हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का पुलिस ने खुलासा कर (Laksar tractor trolley robbery case) दिया है. एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police arrested four accused) है, जबकि एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टांडा महतोली में 29 मार्च को कार सवार 5 अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर इसरार को बंधकर उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ली थी. इसरार की तहरीर पर पुलिस ने 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. वहीं पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी संक्रिय किया.
पढ़ें- लक्सर में पचास हजार के नकली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वे होंडा सिटी कार में सवार होकर सोनानी पुल से गुजर रहे हैं. पुलिस ने बिना देरी किए पांचों को मौके पर ही धर दबोचने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में शामिल कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों पर पहले से ही यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में 12 से ज्यादा लूट और हत्या जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

चारों आरोपियों में से एक का नाम आकाश उर्फ सोनू निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी है. आकाश ने साल 2017 में लक्सर में ही दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आकाश ने रेलवे के रिटायर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम परितोष उर्फ गुड्डू चरथावल मुजफ्फरनगर, आकाश उर्फ सोनू थाना कल्याणपुर मुजफ्फरनगर, अमृतपाल पुत्र सुखबीर सिंघावली थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर और अजय पुत्र विनोद मुजफ्फरनगर हैं. पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है.
पढ़ें- लक्सर में पड़ोसी को ढाल बनाकर खुलवाया दरवाजा, फिर नकदी और जेवरात लूट ले गए लुटेरे

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बीती 29 मार्च को हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का पुलिस ने खुलासा कर (Laksar tractor trolley robbery case) दिया है. एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police arrested four accused) है, जबकि एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टांडा महतोली में 29 मार्च को कार सवार 5 अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर इसरार को बंधकर उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ली थी. इसरार की तहरीर पर पुलिस ने 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. वहीं पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी संक्रिय किया.
पढ़ें- लक्सर में पचास हजार के नकली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वे होंडा सिटी कार में सवार होकर सोनानी पुल से गुजर रहे हैं. पुलिस ने बिना देरी किए पांचों को मौके पर ही धर दबोचने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में शामिल कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों पर पहले से ही यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में 12 से ज्यादा लूट और हत्या जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

चारों आरोपियों में से एक का नाम आकाश उर्फ सोनू निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी है. आकाश ने साल 2017 में लक्सर में ही दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आकाश ने रेलवे के रिटायर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम परितोष उर्फ गुड्डू चरथावल मुजफ्फरनगर, आकाश उर्फ सोनू थाना कल्याणपुर मुजफ्फरनगर, अमृतपाल पुत्र सुखबीर सिंघावली थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर और अजय पुत्र विनोद मुजफ्फरनगर हैं. पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है.
पढ़ें- लक्सर में पड़ोसी को ढाल बनाकर खुलवाया दरवाजा, फिर नकदी और जेवरात लूट ले गए लुटेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.