रुड़की: सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है. साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया है. आरोपी खुद को उत्तराखंड पुलिस का जवान बता रहा था.
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक शख्स फेसबुक पर खुद को उत्तराखंड पुलिस का जवान बता रहा था और लगातार राज्य सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने फेसबुक आईडी खंगाली और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को बोट क्लब से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना ड्यूटी में लगी एम्बुलेंस से हो रही थी स्मैक की तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार
प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी का नाम गर्वित दानू उर्फ गोविंद सिंह है. वो गांधीनगर शेखपुरी का रहने वाला है. आरोपी का फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिया है, जिससे वो आपत्तिजनक पोस्ट करता था. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल साइट्स पर अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.