हरिद्वार: बाहर से आने वाले पर्यटक हरिद्वार हरकी पैड़ी (Haridwar Har Ki Pauri) की गरिमा का तार-तार कर रहे है. कुछ पर्यटकों ने हरकी पैड़ी को मौज मस्ती का अड्डा बना दिया है. हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नशे में हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे थे.
दरअसल, शुक्रवार रात को हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri) पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग नशे में हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई.
पढ़ें- पर्यटकों ने हरकी पैड़ी की गरिमा को किया तार-तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक में पांच हरियाणा, चार दिल्ली, एक पंजाब और दो हरिद्वार और एक देहरादून के रायवाला का रहने वाला है. नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने कहा कि पुलिस सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रह है.
हरकी पैड़ी पर पार्टी: हरिद्वार हरकी पैड़ी पर पर्यटकों द्वारा पार्टी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसा मामले सामने आ चुके है. बीते दिनों पुलिस ने हरकी पैड़ी पर बर्थडे पार्टी करते कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया था. उससे पहले हरियाणा के कुछ युवक हरकी पैड़ी पर हुक्का पी रहे थे, जिन्हें भी पुलिस ने सबक सिखाया था.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर चल रही थी हुक्का पार्टी, लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा
पुलिस की चेतावनी: नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने कहा कि हरकी पैड़ी और अन्य धार्मिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने पर्यटकों से अपील भी की है कि वे धार्मिक स्थलों पर मर्यादित व्यवहार करें. यदि कोई हुड़दंग आदि करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.