ETV Bharat / state

उत्तराखंडः जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में पुलिस और आबकारी विभाग, 4 गिरफ्तार - liquor smuggler arrested in uttarakhand

देहरादून जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में हैं. इस कड़ी में टीम ने हरिद्वार, काशीपुर, नानकमत्ता में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर आरोपियों के पास भारी मात्रा में शराब की खेफ के साथ शराब बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है.

action against liquor smuggling
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:47 PM IST

हरिद्वार/काशीपुर/नानकमत्ताः राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग नींद से जाग गया है. इस घटना के बाद पुलिस प्रदेश के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार, काशीपुर, नानकमत्ता में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में शराब की खेफ बरामद हुई है.

अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस.

हरिद्वारः 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस टीम को सख्त हिदायत देते हुए शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना आबकारी विभाग और पथरी थाना पुलिस ने दिनारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो घरों से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों का नाम दर्शन सिंह और जसवंत सिंह है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः देहरादूनः अपराधियों को पकड़ने के बजाय मच्छरों के 'शिकार' पर निकली मित्र पुलिस

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अवैध शराब को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने वालों की सूचना दे सकता है. इसमें शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

काशीपुरः 72 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
काशीपुर के रामनगर रोड, अलीगंज रोड और कुंडेश्वरी क्षेत्र में आबकारी आयुक्त (कुमाऊं मंडल) और पुलिस की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण समेत दर्जनभर कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया. चेकिंग के दौरान टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से 72 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम मेजर सिंह है, जो थारी गांव रामनगर का रहने वाला है. उसके कब्जे से 32 पाउच कच्ची शराब बरामद हुआ है. वहीं, दूसरे आरोपी का नाम बुद्धा राम है. जो ढकिया गुलाबो का रहने वाला है. उसके पास से 40 पाउच शराब मिला है.

ये भी पढे़ंः जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 50 से ज्यादा की मौत

नानकमत्ताः 160 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी फरार
उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें टीम ने नानकमत्ता डैम के देवीपुरा क्षेत्र में छापामारी कर 8 अवैध शराब की भटियां पकड़ी. मौके पर शराब बनाने के उपकरण समेत 160 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की. साथ ही हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया.

उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने 8 नामजद अभियुक्तों सुखदेव सिंह, सुवेग सिंह, परमजीत, फौजा सिंह, गजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, बब्बू, कुलवंत सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) और 60(2) का अभियोग पंजीकृत किया है.

हरिद्वार/काशीपुर/नानकमत्ताः राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग नींद से जाग गया है. इस घटना के बाद पुलिस प्रदेश के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार, काशीपुर, नानकमत्ता में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में शराब की खेफ बरामद हुई है.

अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस.

हरिद्वारः 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस टीम को सख्त हिदायत देते हुए शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना आबकारी विभाग और पथरी थाना पुलिस ने दिनारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो घरों से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों का नाम दर्शन सिंह और जसवंत सिंह है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः देहरादूनः अपराधियों को पकड़ने के बजाय मच्छरों के 'शिकार' पर निकली मित्र पुलिस

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अवैध शराब को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने वालों की सूचना दे सकता है. इसमें शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

काशीपुरः 72 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
काशीपुर के रामनगर रोड, अलीगंज रोड और कुंडेश्वरी क्षेत्र में आबकारी आयुक्त (कुमाऊं मंडल) और पुलिस की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण समेत दर्जनभर कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया. चेकिंग के दौरान टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से 72 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम मेजर सिंह है, जो थारी गांव रामनगर का रहने वाला है. उसके कब्जे से 32 पाउच कच्ची शराब बरामद हुआ है. वहीं, दूसरे आरोपी का नाम बुद्धा राम है. जो ढकिया गुलाबो का रहने वाला है. उसके पास से 40 पाउच शराब मिला है.

ये भी पढे़ंः जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 50 से ज्यादा की मौत

नानकमत्ताः 160 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी फरार
उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें टीम ने नानकमत्ता डैम के देवीपुरा क्षेत्र में छापामारी कर 8 अवैध शराब की भटियां पकड़ी. मौके पर शराब बनाने के उपकरण समेत 160 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की. साथ ही हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया.

उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने 8 नामजद अभियुक्तों सुखदेव सिंह, सुवेग सिंह, परमजीत, फौजा सिंह, गजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, बब्बू, कुलवंत सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) और 60(2) का अभियोग पंजीकृत किया है.

Intro:

Summary- काशीपुर में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग कार्यवाही की। इस दौरान कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 72 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोगों को धर दबोचा तो वही कार्य आबकारी टीम ने रामनगर रोड, अलीगंज रोड तथा कुंडेश्वरी क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने के उपकरण समेत दर्जनभर कच्ची शराब की चढ़ी भट्टियों को नष्ट किया।


एंकर- देहरादून में जहरीली शराब काण्ड में अब तक 8 लोगों की मौत के बाद शासन की तत्परता का असर काशीपुर में भी देखने को मिलने लगा है ! जहाँ काशीपुर का आबकारी विभाग आखिरकार अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जाग ही गया ! काशीपुर में आज आबकारी आयुक्त (कुमाऊं मंडल) और आबकारी काशीपुर की टीम और काशीपुर पुलिस की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ अलग अलग अभियान चलाते हुए कार्यवाही की ! जिसके तहत काशीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 72 पहुंच कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया तो वहीं आबकारी टीम ने भी कार्रवाई करते हुए शराब की चढ़ी पट्टियों को एवं शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया।
Body:वीओ- आपको बताते चलें कि देहरादून में हुए ज़हरीली शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश भर में कच्ची शराब के खिलाफ सरकारी मशीनरी अलर्ट हो गई है। जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में कच्ची शराब के खिलाफ तथा कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ दिया है। इसी के तहत काशीपुर में आज पुलिस ने मेजर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी थारी गांव रामनगर 32 पाउच कच्ची शराब के साथ घर पहुंचा तो वही ढकिया गुलाबो के रहने वाले बुद्धा राम पुत्र चेतराम को 40 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। देर रात जिले के पुलिस कप्तान में भी काशीपुर पहुंचकर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान छेड़े जाने की बात कही थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में शर्मिंदगी महसूस करते हुए सीतारामपुर, कुंडेश्वरी, अलीगंज रोड तथा शिवांगी पेपर मिल के पास रामनगर रोड क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की इस दौरान 12 चढ़ी शराब की भट्टियों के साथ साथ अच्छे शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.