कांवड़ियों पर चढ़ा मोदी-योगी का 'जादू', 'हिंदू जगाओ रथ' के साथ दे रहे देशभक्ति का संदेश - Chief Minister Yogi Adityanath
सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्र जोरों शोरों से चल रही है. कांवड़िये बढ़ चढ़कर कांवड़ यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़िये पीएम मोदी औप योगी आदित्यनाथ के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. यहां पहुंचने वाले कांवड़ियों की कांवड़ पर पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें चस्पा हैं.
हरिद्वार: इस समय धर्मनगरी बम भोले के जय घोष से गूंज रही है. कांवड़िये धर्म के साथ-साथ देश को नहीं भूले हैं. इसका सबूत यात्रा में कांवड़ियों द्वारा अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए अलग-अलग तरह की कांवड़ बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाकर कांवड़िये थिरकते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं.
भोलेनाथ के साथ योगी-मोदी की तस्वीर: वैसे तो धर्म नगरी में भगवान भोलेनाथ की कई कांवड़े देखने को मिल रही हैं. इसी बीच एक अलग ही कांवड़ देखने को मिली है. जिसमें भगवान भोलेनाथ तो विराजमान हैं. इसके साथ ही कांवड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई गई है. कांवड़ियों ने बताया हमारे लिए देशभक्ति भी इतनी जरूरी है जितनी भोले की भक्ति. हम अपने देश को एकता का संदेश देते हैं. हमारे द्वारा लगाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम की तस्वीर का मुख्य उद्देश्य उनके द्वारा किए जा रहे हिंदुओं के प्रति कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है.
कांवड़ियों ने बनाया हिंदू 'जगाओ रथ': धर्मनगरी में भगवान भोलेनाथ को मनाने के लिए शिव भक्त कांवड़िए हर अलग-अलग तरह की कांवड़ बना रहे हैं. इसी बीच कुछ कांवड़ियों द्वारा हिंदू जगाओ रथ बनाया गया. जिसमें लिखा गया कि हिंदुओं जागो अभी भी समय है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर द केरला स्टोरी और कश्मीर फाइल्स मूवी के पोस्टर लगाकर इन मूवीज से सीख लेने के लिए संदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2023: एसएसपी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत, देखें वीडियो
अब तक 55 लाख से भी ज्यादा कांवड़ये पहुंचे हरिद्वार: 4 जुलाई से प्रारंभ हुए इस कांवड़ मेले में अब तक 55 लाख से भी ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे. इस बार कांवड़ियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. हजारों की तादाद में कांवड़िए गंगाजल भरकर रवाना हो गए हैं, लेकिन शिव भक्त शिव की भक्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीवानगी भी इस कावड़ यात्रा में देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Watch Video : कांवड़ियों के लिए डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बनाईं रोटियां, शिविर में पहुंच की शिवभक्तों की सेवा