लक्सर: खानपुर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 120 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम हस्तमौली के जंगलों में बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
इस छापेमारी में कच्ची शराब बनाने वाला कृष्णपाल पुत्र रौला सिंह निवासी हस्तमोली को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 120 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा मौके पर लगभग 2,000 लीटर लहन को नष्ट किया गया है.
पढ़ें: रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव के पास से मिला सुसाइड नोट
खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हस्तमोली के जंगल में छापेमारी की गई है, जिसमें 120 लीटर कच्ची शराब के साथ शख्स को गिरफ्तार किया गया है.