हरिद्वार: इस दिनों पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से ग्रस्त है. देश को भी बड़े पैमाने पर क्षति पहुंच रही है. भारत में अब तक 13 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, 400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से चल रही 'जंग' में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, शासन-प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. इन लोगों के उत्साहवर्धन करने के लिए आज हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने संयुक्त रूप में हरिद्वार की पीठ बाजार में सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर फूलों की वर्षा की.
यह भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल, लॉकडाउन में फॉर्म भरने विद्यालय पहुंचे बच्चे और अभिभावक
इस दौरान इन लोगों ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हो रहे हमले की निंदा भी की. यहां इलाके के मुस्लिम लोगों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी अपील की कि वह लोगों को समझाने का कार्य करें और कोई कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति आपके पास हो तो इसकी सूचना फौरन संबंधित विभाग को दे.
एसएसआई प्रकाश राणा का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. लॉकडाउन के दूसरे चरण को भी सुरक्षित बनाने के लिए सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें.