ETV Bharat / state

घर वापसी के बाद लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी, जांच के बाद किया गया रवाना - रुड़की प्रशासन

रुड़की में उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर राजस्थान के जयपुर से 219 यात्रियों को लाया गया है. जिसके बाद सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके घरों के लिए रवाना किया गया.

People return home amid lockdown
लॉकडाउन के बीच लोगों की हुई घर वापसी.
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:49 PM IST

रुड़की: राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार लॉकडाउन के तीसरे फेज में उत्तराखंड वासियों की घर वापसी शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश मंगलौर नारसन से उत्तराखंड सीमा में यात्रियों का आना शुरू हो गया है. साथ ही राजस्थान के जयपुर से 219 यात्रियों को लाया गया है.

लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उत्तरखंड सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए बसों का इंतजाम किया है. साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने की भी मांग की गयी है.

जांच के बाद प्रवासियों को किया घर रवाना.

पढ़ें: रुड़की: TV के बकाया 1,500 रुपयों के लिए हो गई जानलेवा जंग

राजस्थान के जयपुर और अन्य राज्यों से उत्तराखंड में पहुंचे 219 लोगों का रुड़की में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. मेडिकल टीम ने सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया. इस मौके पर हरिद्वार एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि पहले दिन आई छह बसों से 219 यात्रियों का नारसन बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों में गढ़वाल के 138 और कुमाऊं के 81 लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. बाहर से आये सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

रुड़की: राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार लॉकडाउन के तीसरे फेज में उत्तराखंड वासियों की घर वापसी शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश मंगलौर नारसन से उत्तराखंड सीमा में यात्रियों का आना शुरू हो गया है. साथ ही राजस्थान के जयपुर से 219 यात्रियों को लाया गया है.

लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उत्तरखंड सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए बसों का इंतजाम किया है. साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने की भी मांग की गयी है.

जांच के बाद प्रवासियों को किया घर रवाना.

पढ़ें: रुड़की: TV के बकाया 1,500 रुपयों के लिए हो गई जानलेवा जंग

राजस्थान के जयपुर और अन्य राज्यों से उत्तराखंड में पहुंचे 219 लोगों का रुड़की में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. मेडिकल टीम ने सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया. इस मौके पर हरिद्वार एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि पहले दिन आई छह बसों से 219 यात्रियों का नारसन बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों में गढ़वाल के 138 और कुमाऊं के 81 लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. बाहर से आये सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.