रुड़की: लापता बैंककर्मी का बीते दिन शव आसफनगर झाल से बरामद होने के बाद से ही परिजन और ग्रामीण गुस्से में नजर आ रहे हैं. पहले तो परिजनों और ग्रामीणों ने रुड़की सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल ले गए. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लोग गंगनहर कोतवाली पहुंचे. शव को टेबल पर रखकर ग्रामीण और परिजन जमकर नारेबाजी करने लगे. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलानी पड़ी. इस दौरान झबरेड़ा विधायक भी लोगों के साथ डटे रहे.
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गंगनहर कोतवाली में जमा हो गए. परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. बता दें कि बीते दिन गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी एसबीआई बैंक कर्मचारी विक्रम सैनी लापता हो गया था. जिसका शव मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ था.
पढ़ें-बिना वेरिफिकेशन किरायेदार रखना पड़ा महंगा, मकान मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना
विक्रम के परिजन शव का ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम कराने को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स ले जाया गया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को रुड़की की गंगनहर कोतवाली में लाकर पुलिस की टेबल पर रख दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. वहीं परिजनों के साथ झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती भी धरने पर डटे रहे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जनपद के अलग-अलग थानों से पुलिस फोर्स गंगनहर कोतवाली बुलानी पड़ी. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मृतक के परिजनों को समझाने में लगे रहे. वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा है. जिसके बाद आज मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.