ETV Bharat / state

अवैध धार्मिक स्थल हटाने के मुद्दे पर डीएम की बैठक से लाल-पीले होकर निकले विपक्षी विधायक, जड़ दिया ये आरोप - एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार में अवैध धार्मिक स्थलों पर हो रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है. जिसके तहत कांग्रेस के विधायकों ने समय से पहले हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के मामले में जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर बातचीत की. जिसके पश्चात सभी विधायक नाराज होकर बाहर आए और डीएम एवं एसएसपी पर आरोप लगाए.

धर्म नगरी में अवैध धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण
धर्म नगरी में अवैध धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण
author img

By

Published : May 8, 2023, 1:52 PM IST

Updated : May 8, 2023, 6:55 PM IST

अवैध धार्मिक स्थल हटाने के मुद्दे पर डीएम की बैठक

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के लिये अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है. जिसको लेकर हरिद्वार कांग्रेस के विधायकों ने जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी अजय सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के पांचों विधायकों ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध किया. करीब 15 मिनट चली बैठक के बाद पांचों विधायक नाराज होकर बाहर आए और डीएम एसएसपी पर आरोप लगाने लगे.

बैठक का किया बहिष्कार: हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने बताया कि हमारी जिला अधिकारी से पहले ही इस विषय को लेकर फोन पर बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे द्वारा अभी किसी भी धार्मिक स्थल पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन उसके बावजूद भी मनमाने ढंग से धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई. इसी के साथ बैठक में भी जिलाधिकारी ने सही तर्क पेश नहीं किए और अपनी बात से पलटते हुए नजर आए. जिसको लेकर हमने बैठक का बहिष्कार किया है.

विधायक हुए नाराज: वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट की विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि पौराणिक धार्मिक स्थलों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर कहा गया था कि मंगलवार तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी. उसके बावजूद लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए मनमाने ढंग से प्रशासन ने कार्रवाई की. कलियर के विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि बैठक में जिस तरह का जिलाधिकारी का बर्ताव रहा है, ये उनको शोभा नहीं देता. एक तो समय से पहले धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई और उसके बाद भी धमकी भरे अंदाज में वार्तालाप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लोगों को सता रही घर उजड़ने की चिंता, रेलवे के खिलाफ आंदोलन कर जता रहे विरोध

क्यों हटाया समय से पहले अतिक्रमण: वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि वार्तालाप सही दिशा में चल रहा था. लेकिन बाहर जाकर किस बात को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया है, यह जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों को लेकर इंटेलिजेंस की तरफ से लगातार रिपोर्टिंग की जा रही थी. जिसमें कुछ अराजक तत्व हरिद्वार का माहौल बिगाड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसी को देखते हुए हमने समय रहते ही अतिक्रमण को हटाया.

अवैध धार्मिक स्थल हटाने के मुद्दे पर डीएम की बैठक

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के लिये अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है. जिसको लेकर हरिद्वार कांग्रेस के विधायकों ने जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी अजय सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के पांचों विधायकों ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध किया. करीब 15 मिनट चली बैठक के बाद पांचों विधायक नाराज होकर बाहर आए और डीएम एसएसपी पर आरोप लगाने लगे.

बैठक का किया बहिष्कार: हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने बताया कि हमारी जिला अधिकारी से पहले ही इस विषय को लेकर फोन पर बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे द्वारा अभी किसी भी धार्मिक स्थल पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन उसके बावजूद भी मनमाने ढंग से धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई. इसी के साथ बैठक में भी जिलाधिकारी ने सही तर्क पेश नहीं किए और अपनी बात से पलटते हुए नजर आए. जिसको लेकर हमने बैठक का बहिष्कार किया है.

विधायक हुए नाराज: वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट की विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि पौराणिक धार्मिक स्थलों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर कहा गया था कि मंगलवार तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी. उसके बावजूद लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए मनमाने ढंग से प्रशासन ने कार्रवाई की. कलियर के विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि बैठक में जिस तरह का जिलाधिकारी का बर्ताव रहा है, ये उनको शोभा नहीं देता. एक तो समय से पहले धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई और उसके बाद भी धमकी भरे अंदाज में वार्तालाप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लोगों को सता रही घर उजड़ने की चिंता, रेलवे के खिलाफ आंदोलन कर जता रहे विरोध

क्यों हटाया समय से पहले अतिक्रमण: वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि वार्तालाप सही दिशा में चल रहा था. लेकिन बाहर जाकर किस बात को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया है, यह जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों को लेकर इंटेलिजेंस की तरफ से लगातार रिपोर्टिंग की जा रही थी. जिसमें कुछ अराजक तत्व हरिद्वार का माहौल बिगाड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसी को देखते हुए हमने समय रहते ही अतिक्रमण को हटाया.

Last Updated : May 8, 2023, 6:55 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.