हरिद्वार: हाईटेक होते जीवन में जिस तरह हर सुविधा ऑनलाइन होती जा रही है, उतनी ही तेजी से ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक ठगी का मामला सिडकुल से सामने आया है. यहां ऑनलाइन ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से करीब सवा तीन लाख रुपये उड़ा लिए.
इस मामले में बड़ी बात ये थी कि खाताधारक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और उसने यह रकम अपनी बहन की शादी के लिए जमा की थी. हालांकि, साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ के चलते ठगे गए ₹2 लाख वापस उसके खाते में आ गए.
कैसे हुई ठगी: दरअसल, सिडकुल क्षेत्र निवासी रामेश्वर यादव को अपना बैंक केवाईसी अपडेट करना महंगा पड़ गया. हुआ यूं कि रामेश्वर के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. बात करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए केवाईसी के नाम पर खाते से जुड़ी जानकारी ले ली. इसके बाद खाते से ₹3.24 लाख रुपये गायब हो गए. रामेश्वर यादव ने ये पैसे अपनी बहन की शादी के लिए बैंक खाते में जमा किए थे.
ये भी पढ़ेंः आत्महत्या का मामला, पुलिस ने पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
परेशान रामेश्वर ने इस मामले की शिकायत सिडकुल थाना पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को तत्काल साइबर सेल भिजवाया. साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई. नोडल अधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अलग-अलग कंपनियों से पत्राचार करते हुए टीम ने दो लाख रुपये की रकम वापस करा दी, लेकिन ठग इससे पहले अपने खाते से एक लाख चौबीस हजार की रकम निकाल चुका था.