रुड़की: मोहनपुरा कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 45 साल के व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया.
पढ़ें- मरीना फ्लोटिंग बोट पर गरमाई सियासत, एक-दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय बिजेन्द्र घर से दुकान जाने के लिए निकले थे, तभी उनका अचानक पैर फिसल गया और वो तालाब में जा गिरे. आस-पास मौजूद लोगों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने से लोग नहीं बचा सके. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और परिजनों की सूचना दी. मौके पर पहुंची जल पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों में मातम का माहौल है.
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि तालाब की गहराई ज्यादा है और चाहारदीवारी न होने की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. लोगों ने तालाब में चाहारदीवारी बनवाने की मांग की है.
सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि बिजेन्द्र नाम का व्यक्ति जब तालाब के पास था, तभी उसको मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद वो तालाब में जा गिरा. मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी.