ETV Bharat / state

रुड़की में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, मेरठ की जमात से लौटा था संक्रमित - roorke corona virus update

रुड़की में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति मेरठ में हुई जमात में शामिल हुआ था. प्रदेश में अब कोरोना पाीड़ितों की संख्या 32 पहुंच चुकी है. एहतियातन कोरोना मरीज के परिवार को भी क्वॉरंटाइन किया गया है.

roorkee
रुड़की में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:46 PM IST

हरिद्वार/रुड़की: सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. देर रात रिपोर्ट आने के बाद मरीज को हरिद्वार स्थित मेला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है. कोरोना से संक्रमित युवक मेरठ की जमात से लौटा था. इस मरीज को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.

रुड़की में मिला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, मंगलवार की शाम हल्द्वानी लैब से आई 126 सैंपलों में सभी रिपोर्ट नेगेटिव आईं थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन देर रात रुड़की से फिर एक बुरी खबर सामने आ गई. रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि पीड़ित युवक ज्वालापुर का निवासी है. इसे 1 अप्रैल से कलियर में क्वॉरंटाइन किया गया था.

5 अप्रैल को युवक में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सिविल अस्पताल रुड़की स्थित आइसोलेशन वार्ड में लाया गया. उसका सैंपल लैब भेजा गया था. मंगलवार देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद युवक को हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने बताया कि एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित को मेला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी जुटाई जा रही है कि वह किस-किस के संपर्क में आया था.

ये भी पढ़े: कोरोना से 'जंग': जिस दवा की है पूरी दुनिया को जरूरत, वो देहरादून में हो रही तैयार

आपकों बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो गई है. इसमें से दो कोरोना मरीज हरिद्वार जिले से हैं. एक पॉजिटिव रुड़की का है और दूसरा हरिद्वार ज्वालापुर का रहने वाला है. यह दोनों ही कोरोना पॉजिटिव जमात में शामिल होकर हरिद्वार आए थे. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा एक अप्रैल को ज्वालापुर के पांवधोई से 10 जमातीयो को कलियर में आइसोलेट किया गया था. इसमें से एक जमाती कि आज पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में प्रशासन ने पांवधोई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव मिले जमाती के परिवार को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

हरिद्वार सीओ सिटी अजय सिंह का कहना है कि पांवधोई मोहल्ले में से 10 लोगों को कलियर ले जाकर आइसोलेट किया गया था. इसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सुरक्षा को देखते हुए हमारे द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं. यह क्षेत्र काफी बड़ा है और यहां पर काफी आबादी भी है. सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

हरिद्वार/रुड़की: सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. देर रात रिपोर्ट आने के बाद मरीज को हरिद्वार स्थित मेला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है. कोरोना से संक्रमित युवक मेरठ की जमात से लौटा था. इस मरीज को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.

रुड़की में मिला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, मंगलवार की शाम हल्द्वानी लैब से आई 126 सैंपलों में सभी रिपोर्ट नेगेटिव आईं थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन देर रात रुड़की से फिर एक बुरी खबर सामने आ गई. रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि पीड़ित युवक ज्वालापुर का निवासी है. इसे 1 अप्रैल से कलियर में क्वॉरंटाइन किया गया था.

5 अप्रैल को युवक में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सिविल अस्पताल रुड़की स्थित आइसोलेशन वार्ड में लाया गया. उसका सैंपल लैब भेजा गया था. मंगलवार देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद युवक को हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने बताया कि एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित को मेला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी जुटाई जा रही है कि वह किस-किस के संपर्क में आया था.

ये भी पढ़े: कोरोना से 'जंग': जिस दवा की है पूरी दुनिया को जरूरत, वो देहरादून में हो रही तैयार

आपकों बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो गई है. इसमें से दो कोरोना मरीज हरिद्वार जिले से हैं. एक पॉजिटिव रुड़की का है और दूसरा हरिद्वार ज्वालापुर का रहने वाला है. यह दोनों ही कोरोना पॉजिटिव जमात में शामिल होकर हरिद्वार आए थे. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा एक अप्रैल को ज्वालापुर के पांवधोई से 10 जमातीयो को कलियर में आइसोलेट किया गया था. इसमें से एक जमाती कि आज पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में प्रशासन ने पांवधोई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव मिले जमाती के परिवार को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

हरिद्वार सीओ सिटी अजय सिंह का कहना है कि पांवधोई मोहल्ले में से 10 लोगों को कलियर ले जाकर आइसोलेट किया गया था. इसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सुरक्षा को देखते हुए हमारे द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं. यह क्षेत्र काफी बड़ा है और यहां पर काफी आबादी भी है. सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.