हरिद्वार: शहर में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके का है, जहां बीती रात चोरों ने दूध की डेयरी से एक लाख रुपए साफ कर दिए. चोरी की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
डेयरी मालिक नीरज सचदेवा ने इस मामले में कनखल थाने में तहरीर दी गई दी है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोरों ने डेयरी में घूसने के बाद सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी थी. लेकिन उससे पहले ही उनकी तस्वरी कैमरे में कैद हो चुकी थी.
डेयरी मालिक सचदेवा ने बताया कि वे देर रात दुकान बंद करके घर चले गए थे. गल्ले में करीब एक लाख रुपए रखे थे. इसके बाद आधी रात को चोर पीछे के गेट का ताला तोड़कर डेयरी में घुसे और गल्ले में रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए. नीरज को डेयरी में चोरी होने की सूचना सुबह उस समय मिली जब वो दुकाने खोलने के लिए गए थे.
उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. इस बारे में सीओ कनखल पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर आई है. उसके आधार चोरों की तलाश की जा रही है.