रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दौरान कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वही, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
बता दें कि बहदराबाद निवासी तीन युवक दीपांशु, अंकित और सारिक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर रुड़की की ओर आ रहे थे. जैसे ही उन्होंने रुड़की का पुल पार किया और बाजुहेड़ी के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटे खाते हुए खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें: लक्सर में 28 साल के युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 6 लाख की फिरौती
वहीं, दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. वही, कई राहगीर कार सवारों को बचाव के खाई की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कार सवार तीन युवकों अस्पताल भिजवाया. जहां, चिकित्सकों ने दीपांशु (18 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायलों का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामले की सूचना युवकों के परिजनों को भी दे दी है.