ETV Bharat / state

हरिद्वार में होली पर नहीं होगा हुड़दंग, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर - ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर नजर

हरिद्वार पुलिस ने होली पर हुड़दंग रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखनी शुरू कर दी है. एसएसपी ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Holi preparations
होली की तैयारी
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:30 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के देहात इलाके त्योहार सीजन में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माने जाते हैं. पथरी थाना क्षेत्र में पूर्व में त्योहारों पर हुए बवालों को देखते हुए होली से पहले हरिद्वार पुलिस चौकन्नी हो गई है. सड़कों पर पुलिस को मुस्तैद करने के साथ ड्रोन से भी पूरे इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस की विशेष टीम ड्रोन से समस्त क्षेत्र पर पैनी नजर रख रही है.

होली के त्यौहार पर इलाके का माहौल बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव के बाद अब होली पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकन्नी है. पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात की गई है. वहीं, पुलिस ने बुधवार शाम ड्रोन कैमरे की मदद से कई गांवों की निगरानी की. इस इलाके पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 100 साल बाद होली पर बन रहा विशेष त्रियोग, लाभकारी होगा रंगों का त्योहार

एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने सभी थाना प्रभारियों को होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. पथरी क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले धनपुरा, घिस्सुपुरा, फेरूपुर, बादशाहपुर आदि गांव शांति व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील हैं. एसएसपी के निर्देश पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने संवेदनशील गांवों के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा.

इसके अलावा इन गांवों में पीएसी तैनात करते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कई गांवों की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई. ताकि पता लगाया जा सके कि किसी ने ईंट, पत्थर आदि जमा करते हुए माहौल खराब करने की साजिश तो नहीं रची है. पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि होली के त्योहार पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के देहात इलाके त्योहार सीजन में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माने जाते हैं. पथरी थाना क्षेत्र में पूर्व में त्योहारों पर हुए बवालों को देखते हुए होली से पहले हरिद्वार पुलिस चौकन्नी हो गई है. सड़कों पर पुलिस को मुस्तैद करने के साथ ड्रोन से भी पूरे इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस की विशेष टीम ड्रोन से समस्त क्षेत्र पर पैनी नजर रख रही है.

होली के त्यौहार पर इलाके का माहौल बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव के बाद अब होली पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकन्नी है. पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात की गई है. वहीं, पुलिस ने बुधवार शाम ड्रोन कैमरे की मदद से कई गांवों की निगरानी की. इस इलाके पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 100 साल बाद होली पर बन रहा विशेष त्रियोग, लाभकारी होगा रंगों का त्योहार

एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने सभी थाना प्रभारियों को होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. पथरी क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले धनपुरा, घिस्सुपुरा, फेरूपुर, बादशाहपुर आदि गांव शांति व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील हैं. एसएसपी के निर्देश पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने संवेदनशील गांवों के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा.

इसके अलावा इन गांवों में पीएसी तैनात करते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कई गांवों की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई. ताकि पता लगाया जा सके कि किसी ने ईंट, पत्थर आदि जमा करते हुए माहौल खराब करने की साजिश तो नहीं रची है. पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि होली के त्योहार पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.