हरिद्वार: पूरा शहर जगह-जगह खुदा पड़ा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं. लेकिन अब हरिद्वार की जनता को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी. डीएम ने सड़कों की खुदाई के लिए कराए जाने वाले नए कार्यों पर रोक लगा दी है. अब केवल सड़कों की खुदाई के वही कार्य होंगे जो बेहद जरूरी हैं. जिनके आदेश पहले से ही दिए गए हैं.
आपको बता दें कि, हरिद्वार शहर में इन दिनों कुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कुंभ मेले से पहले भूमिगत विद्युत लाइन, गैस पाइपलाइन, पेयजल लाइन और सीवर लाइन डालने के कार्य तेजी से चल रहे हैं. जिसके चलते शहर भर की सड़कें खुदी पड़ी हैं. इससे रोजाना कई लोग चोटिल होते हैं.
पढ़ें: जिस श्मशान घाट पर किया पत्नी का अंतिम संस्कार उसे हरा-भरा कर रहे महिपाल, वजह बहुत खास
जिला अधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि शहर में खुदाई का कोई नया कार्य नहीं शुरू होगा. जो कार्य चल रहे हैं उन्हें फिलहाल कुछ समय की छूट दी गई है. जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि, हरिद्वार में किसी भी तरह का नया खुदाई का कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.