हरिद्वार: पुरोला महापंचायत को लेकर देवभूमि रक्षा अभियान संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिला. इस पत्र में स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने का धमकी दी गई थी. सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ का इनाम देने की बात कही गई थी. स्वामी दर्शन भारती को मिली धमकी के बाद नागा संंन्यासियों में आक्रोश है. वे सरकार से स्वामी दर्शन भारती की कड़ी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
बता दें दर्शन भारती श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत हैं. उन्हें धमकी मिलने के बाद निरंजनी अखाड़े के नागा सन्यासियों में भारी आक्रोश है. स्वामी दर्शन भारती नागा सन्यासी हैं. जिससे संत समाज के साथ-साथ नागा सन्यासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा नागा सन्यासी और संत समाज स्वामी दर्शन भारती की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वे सरकार से मांग करते हैं कि वह उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करें.
पढे़ं- Purola Mahapanchayat: स्वामी दर्शन भारती को मिली सिर कलम करने का धमकी, पुलिस ने किया नजरबंद
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है, लेकिन नागा सन्यासी अपने साथी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों ने हमारे संत को धमकी दी गई है सरकार उनकी पहचान करें. जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये.श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया स्वामी दर्शन भारती लैंड जिहाद और लव जिहाद आदि मामलों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहें हैं. जिस पर समाज विरोधी तत्वों ने उन्हें यह धमकी दी है.