हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में द केरला स्टोरी का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. पहले हरिद्वार में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने संतों के साथ और फिर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने अपने साथियों के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी. उसके बाद आज हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के जिला अध्यक्ष और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी देखने हरिद्वार पेंटागन मॉल पहुंचे.
इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा द केरला स्टोरी उन सभी बातों को उजागर करती है जो देश के भीतर षडयंत्र चल रहे हैं. जिस तरीके से कुछ लोग समाज का विघटन करने का कार्य कर हैं, इस फिल्म को देखकर ऐसे लोगों से सजग होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा यह फिल्म हमें सीख भी दे रही है कि किस तरह इन षडयंत्रकारी लोगों से बचा जा सकता है. वहीं, कांग्रेस द्वारा इस मूवी को ना देखने जाने पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग समूह के साथ इस फिल्म को देख रहे हैं, जबकि कांग्रेस के लोग छुप छुप कर इस फिल्म को देख रहे हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड के सतोपंथ में एवलॉन्च, नीलकंठ पर्वत पर आया बर्फ का तूफान, देखिए वीडियो
वहीं, संत भी लोगों को जागरूक करने के लिए इस फिल्म को दिखाते हुए नजर आए. हरिद्वार के संत स्वामी अमृतानंद ने आज लक्सर की करीब 100 से अधिक छात्राओं को हरिद्वार के पेंटागन मॉल में मूवी दिखाई. उन्होंने बालिकाओं को इस मूवी से सीख लेने के लिए कहा. स्वामी अमृतानंद ने कहा किस तरह से देश में रहकर कुछ लोग देश को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं उनसे हमें सचेत रहना है. अपने अपने बच्चों को भी जागरूक करना है, ताकि वह इन जैसे षडयंत्रकारी लोगों के चंगुल में न फंसें.