रुड़कीः झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र मामले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कई सालों से कर्णवाल अपने जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसी कड़ी में कर्णवाल ने जाति प्रमाण पत्र में जांच को लेकर प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच एक प्रशासनिक कमेटी कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को रुड़की के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्णवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील और एसडीएम, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के दबाव में काम कर रहे हैं. तहसील से जांच आख्या भी गायब हो रही है.
ये भी पढ़ेंः फर्जी YouTube आईडी बनाकर वायरल किया युवती का वीडियो, गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ वाले आख्या ही तहसील में मौजूद हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र की जांच स्क्रूटनी कमेटी के नियमों के तहत की जा रही है, जो गलत है. साथ ही कहा कि स्क्रूटनी कमेटी के तहत केवल सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की जांच होती है, ना कि जनप्रतिनिधियों की. मामले को लेकर वो सीएम और मुख्य सचिव से भी मुलाकात करेंगे.
विधायक कर्णवाल ने कहा कि जो जाति प्रमाण पत्र की जांच तहसील में हो रही है, उन पत्रावलियों से किसी भी तरह से छेड़छाड़ ना हो. इससे पहले उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत पत्रावली उपलब्ध कराने को लेकर निवेदन किया था, लेकिन तहसील से पत्रावली उपलब्ध ना होने की बात कही गई है. ऐसे में साफ जाहिर है कि पत्रावलियों से छेड़छाड़ की जा रही है.