रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में मासूम बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है.
परिजनों ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक, बच्चा गुरुवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा था. काफी देर बाद भी बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उन्हे वो कहीं नहीं मिला. जिसके बाद परिजन ने अन्य बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि दो युवक उसे फोन पर फिल्म दिखाते हुए जंगल की ओर ले गए है.
पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ने बढ़ती आपदा की घटनाओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश
परिजन जब जंगल में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरोपी उसे गन्ने के खेत में लेकर गए थे. जब परिजन खेत में पहुंचे तो बच्चा उन्हें वहां बदहवास हालत में पड़ा मिला. जिसे इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया.
पढ़ें- चंपावत: देवीधुरा में खेली गई ऐतिहासिक बग्वाल, 122 बग्वालीवीर हुए घायल
इस मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बच्चे का मेडिकल भी कराया गया है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.