हरिद्वारः कोतवाली क्षेत्र के हरकी पैड़ी के पास एक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर को हिरासत में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना बीते गुरुवार दोपहर की है. जब 9 वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर मौजूद था. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 14 वर्षीय किशोर उसे अपने घर ले गया. जहां उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बच्चा कक्षा चार का छात्र बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति
वहीं, घटना के बाद पीड़ित बच्चे ने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर हरकी पैड़ी चौकी पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने किशोर को मौके से हिरासत में लिया. जिसे आज बाल समिति के समक्ष पेश कर बाल गृह भेजा गया है.
प्रदेश में कुकर्म के मामले में फांसी की सजा भी सुनाई जा चुकी है. दरअसल, बीते 13 मार्च 2021 को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से कुकर्म के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. यह पहला मामला है जब पॉक्सो एक्ट में कुकर्म के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई है.