ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने निर्माणाधीन मशरूम फैक्ट्री में बोला धावा, लाखों का सामान लेकर फरार - Roorkee mushroom factory loot

रुड़की की एक निर्माणाधीन मशरूम फैक्ट्री में बदमाशों ने धावा बोल दिया. जहां से वे लाखों का सामान लूटकर फरार हो गये.

miscreants-looted in-roorkee
बेखौफ बदमाशों ने निर्माणाधीन मशरूम फैक्ट्री में बोला धावा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:34 PM IST

रुड़की: शिक्षा नगरी में गर बीतते दिन के साथ बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन बदमाश किसी भी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कलियर थाना क्षेत्र के माजरी गांव का है. जहां निर्माणाधीन फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर 4 बदमाशों ने लाखों रुपए के सामान की लूट कर डाली. फैक्ट्री के पास से गुजर रहे लोगों ने बंधक चौकीदार को छुड़ाया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा चौकी के अंतर्गत माजरी गांव के जंगल में भगवानपुर हाईवे के पास एक मशरूम फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है. बीती रात करीब 1 बजे चार बदमाश फैक्ट्री के अंदर घुसे. बदमाशों ने चौकीदारी वीर सिंह के साथ मारपीट की. जिसके बाद उन्होंने चौकीदार को बंधक बना दिया. साथ ही इस दौरान वे फैक्ट्री में पड़ा लाखों लाखों रुपए का सामान समेटने लगे.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

वीर सिंह की मानें तो कुछ देर बाद जब माहौल शांत हुआ तो वह कमरे में बनी मिट्टी की दीवार तोड़कर बाहर निकला. मगर फैक्ट्री परिसर में उस समय भी बदमाश मौजूद थे. बाहर निकलते ही बदमाशों ने फिर से उसे पकड़ लिया और उसके हाथ और पैर बांधकर कमरे में डाल दिया. सुबह की अजान होने के बाद चौकीदार ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बाहर निकाला.

पढ़ें- टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 820 RL मीटर, खतरे की जद में रौलाकोट गांव

चौकीदार ने बताया कि बदमाश फैक्ट्री से 2 वैल्डिंग मशीन, 4 लीड, 3 ग्रैंडर, 2 गैस कटर, 2 सिलेंडर एलपीजी , 1 वैल्डिंग बॉक्स रॉड, 3 कटिंग वाल बॉक्स, बिजली केबल, जनरेटर की बैट्री, तांबे-पीतल की सामान, 3ड्रिल मशीन , 3 वाइब्रेंट सहित करीब लाखों के रुपए का सामान लेकर फरार हो गये हैं.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

वहीं, इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला का कहना है कि फैक्ट्री से कुछ सामान चोरी हुआ है. जिसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा बदमाशों की तलाश के लिए खोजबीन की जा रही है.

रुड़की: शिक्षा नगरी में गर बीतते दिन के साथ बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन बदमाश किसी भी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कलियर थाना क्षेत्र के माजरी गांव का है. जहां निर्माणाधीन फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर 4 बदमाशों ने लाखों रुपए के सामान की लूट कर डाली. फैक्ट्री के पास से गुजर रहे लोगों ने बंधक चौकीदार को छुड़ाया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा चौकी के अंतर्गत माजरी गांव के जंगल में भगवानपुर हाईवे के पास एक मशरूम फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है. बीती रात करीब 1 बजे चार बदमाश फैक्ट्री के अंदर घुसे. बदमाशों ने चौकीदारी वीर सिंह के साथ मारपीट की. जिसके बाद उन्होंने चौकीदार को बंधक बना दिया. साथ ही इस दौरान वे फैक्ट्री में पड़ा लाखों लाखों रुपए का सामान समेटने लगे.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

वीर सिंह की मानें तो कुछ देर बाद जब माहौल शांत हुआ तो वह कमरे में बनी मिट्टी की दीवार तोड़कर बाहर निकला. मगर फैक्ट्री परिसर में उस समय भी बदमाश मौजूद थे. बाहर निकलते ही बदमाशों ने फिर से उसे पकड़ लिया और उसके हाथ और पैर बांधकर कमरे में डाल दिया. सुबह की अजान होने के बाद चौकीदार ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बाहर निकाला.

पढ़ें- टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 820 RL मीटर, खतरे की जद में रौलाकोट गांव

चौकीदार ने बताया कि बदमाश फैक्ट्री से 2 वैल्डिंग मशीन, 4 लीड, 3 ग्रैंडर, 2 गैस कटर, 2 सिलेंडर एलपीजी , 1 वैल्डिंग बॉक्स रॉड, 3 कटिंग वाल बॉक्स, बिजली केबल, जनरेटर की बैट्री, तांबे-पीतल की सामान, 3ड्रिल मशीन , 3 वाइब्रेंट सहित करीब लाखों के रुपए का सामान लेकर फरार हो गये हैं.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

वहीं, इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला का कहना है कि फैक्ट्री से कुछ सामान चोरी हुआ है. जिसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा बदमाशों की तलाश के लिए खोजबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.