हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह मामूली सी बात को लेकर भी मारपीट करने के साथ फायरिंग करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामले में पूर्व सैनिक के पुत्र के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने हवाई फायरिंग की और हत्या की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवोदय नगर सिडकुल निवासी पूर्व सैनिक साधुराम के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार ने शिकायत देकर बताया कि मोनू वर्मा निवासी नवोदय नगर के साथ एक साल से लाखों रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि मोनू वर्मा पर 28 लाख रुपए बकाए हैं. रकम लौटाने के लिए 14-14 लाख के दो चेक दिए हुए हैं. आरोप है कि आठ मार्च की दोपहर पुष्पेंद्र अपने मित्र अमित के घर गया हुआ था. जहां अचानक मोनू वर्मा व अक्षय कुमार हथियारों के बल पर घर में घुस आए और उसके साथ जमकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-कोर्ट ने दोषी को 10 साल की सजा सुनाई, 35 हजार का जुर्माना भी लगाया
जिसमें उसको काफी चोटें आई शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. बचाव करने आए हिमांशु मिश्रा की भी जमकर पीटा गया. आरोप है कि मोहल्ले वालों के इकट्ठा होने पर हवाई फायरिंग कर हत्या की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.