ETV Bharat / state

हरिद्वार में नाबालिग लड़की का अपहरण, CCTV में कैद हुए अपहरणकर्ता - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र 15 साल का नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने (minor girl kidnapped in haridwar) आया है. लड़की बीते सोमवार से लापता है. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर ही ये मामला दर्ज किया गया है.

minor girl kidnapped in haridwar
minor girl kidnapped in haridwar
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:12 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से बीते सोमवार को लापता हुई 15 साल की नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी का आरोप क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक रोहन शर्मा पर लगा है. पुलिस को इस मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं. अब पुलिस फरार अपहरणकर्ता की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले लड़की अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे जगह-जगह ढूंढा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. आखिर में परिजनों ने ज्वालापुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने लड़की की तलाश में इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में लापता लड़की को रोहन शर्मा के साथ देखा गया है. इसके बाद पुलिस रोहन शर्मा के घर भी पहुंची, लेकिन वो भी बीते दो दिनों से लापता है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज लड़की की तलाश शुरू की.

पढ़ें- हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक अचानक आ गए आमने-सामने, जमकर हुई नोकझोंक

सीसीटीवी में आए नजर: लापता युवती की तलाश कर रही पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्होंने एक कैमरे में लड़की आरोपी युवक के साथ देखी गई, जिसके बाद यह पुख्ता हो गया कि लड़की युवक के साथ ही गई है.

मोबाइल डिटेल खोलेगी अब राज: बताया जा रहा है कि लड़की के पास परिजनों द्वारा दिलाया गया कोई फोन नहीं है, इसके बावजूद वह इंस्टाग्राम चला रही थी. अब पुलिस उस नंबर का पता लगाने में जुड़े गई है, जिससे वह बात करती थी. पुलिस आरोपी युवक के कॉल डिटेल भी खंगाल रही है, जिससे कई अहम राज से पर्दा उठ सकता है.

बस में बैठती आई नजर: पुलिस के हाथ एक ऐसी सीसीटीवी फुटेज भी लगी है, जिसमें युवती बस में बैठने से पहले एक महिला से बात कर रही है और फिर वह बस में उसके साथ चढ़ गई. इस दौरान वह लड़का भी बस में बैठता नजर आया.

पढ़ें- बेरीनाग में बोले सीएम धामी, कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू, चुनाव आयोग की टीम ने हेलीकॉप्टर खंगाला

क्या कहते हैं अधिकारी: कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज महेश जोशी ने बताया कि हमारे हाथ अब कुछ पुख्ता सुबूत लगे हैं. इस मामले में तभी नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से बीते सोमवार को लापता हुई 15 साल की नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी का आरोप क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक रोहन शर्मा पर लगा है. पुलिस को इस मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं. अब पुलिस फरार अपहरणकर्ता की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले लड़की अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे जगह-जगह ढूंढा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. आखिर में परिजनों ने ज्वालापुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने लड़की की तलाश में इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में लापता लड़की को रोहन शर्मा के साथ देखा गया है. इसके बाद पुलिस रोहन शर्मा के घर भी पहुंची, लेकिन वो भी बीते दो दिनों से लापता है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज लड़की की तलाश शुरू की.

पढ़ें- हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक अचानक आ गए आमने-सामने, जमकर हुई नोकझोंक

सीसीटीवी में आए नजर: लापता युवती की तलाश कर रही पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्होंने एक कैमरे में लड़की आरोपी युवक के साथ देखी गई, जिसके बाद यह पुख्ता हो गया कि लड़की युवक के साथ ही गई है.

मोबाइल डिटेल खोलेगी अब राज: बताया जा रहा है कि लड़की के पास परिजनों द्वारा दिलाया गया कोई फोन नहीं है, इसके बावजूद वह इंस्टाग्राम चला रही थी. अब पुलिस उस नंबर का पता लगाने में जुड़े गई है, जिससे वह बात करती थी. पुलिस आरोपी युवक के कॉल डिटेल भी खंगाल रही है, जिससे कई अहम राज से पर्दा उठ सकता है.

बस में बैठती आई नजर: पुलिस के हाथ एक ऐसी सीसीटीवी फुटेज भी लगी है, जिसमें युवती बस में बैठने से पहले एक महिला से बात कर रही है और फिर वह बस में उसके साथ चढ़ गई. इस दौरान वह लड़का भी बस में बैठता नजर आया.

पढ़ें- बेरीनाग में बोले सीएम धामी, कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू, चुनाव आयोग की टीम ने हेलीकॉप्टर खंगाला

क्या कहते हैं अधिकारी: कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज महेश जोशी ने बताया कि हमारे हाथ अब कुछ पुख्ता सुबूत लगे हैं. इस मामले में तभी नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.