रुड़की: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बाहर से आए लोगों को पुलिस-प्रशासन की तरफ से राहत शिविरों में रखा गया है. वहीं, रुड़की के राहत कैंप मे एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पुलिस-प्रशासन मे हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस की तरफ से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रुड़की में राहत शिविर में बाहर से आये लोगों को ठहराया गया है. वहीं, रुड़की में आज एक प्रवासी की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जांच के लिए प्रशासन, पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि अलीगढ़ निवासी एक 48 वर्षीय व्यक्ति ने देर रात पेट में दर्द की शिकायत बताई थी. जिसके बाद डॉक्टरों की तरफ से उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. वहीं, मरीज के न मामने पर उसे दवा देकर वापस भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक आज सुबह टहलने के दौरान व्यक्ति अचानक गिर पड़ा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद मौत के कारणों की जांच की जा रही है.