ETV Bharat / state

हरिद्वार में नहीं बना प्रस्तावित अस्पताल, मेयर और कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन - हरिद्वार में नहीं बना प्रस्तावित अस्पताल

हरिद्वार में जगजीतपुर में प्रस्तावित अस्पताल नहीं बनाए जाने को लेकर मेयर अनिता शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

मेयर और कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
मेयर और कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:54 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शहर में तमाम अस्पतालों में बेड फूल है. मरीजों को देहरादून और ऋषिकेश एम्स रेफर किया जा रहा है. बद से बदतर हो रही हालत को लेकर हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग विरोध प्रदर्शन किया.

मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि 5 अप्रैल को नगर निगम की बोर्ड मीटिंग हुई थी. बैठक में जगजीतपुर में नगर निगम की जमीन पर बड़ा हॉस्पिटल बनाए जाने को लेकर शासन प्रशासन डेढ़ महीने में हॉस्पिटल बनाने की बात कर रहा था. लेकिन अब तक हॉस्पिटल बनना भी शुरू नहीं हुआ है. पूरा हरिद्वार कोरोना महामारी के कारण त्रस्त हो रहा है. जनता काफी परेशान है. टेंट लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है. हरिद्वार के किसी भी हॉस्पिटलों में बेड खाली नहीं है. इसको लेकर आज हम बहरी गूंगी सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्य कर रहे हैं.

मेयर और कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम तीरथ, प्रदेश में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं

बता दें कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में हरिद्वार में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक बड़ा और अच्छा हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसको लेकर नगर निगम द्वारा जगजीतपुर में 70.5 एकड़ जमीन भी दी थी. हॉस्पिटल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 80 करोड़ और राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन अभी तक हॉस्पिटल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शहर में तमाम अस्पतालों में बेड फूल है. मरीजों को देहरादून और ऋषिकेश एम्स रेफर किया जा रहा है. बद से बदतर हो रही हालत को लेकर हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग विरोध प्रदर्शन किया.

मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि 5 अप्रैल को नगर निगम की बोर्ड मीटिंग हुई थी. बैठक में जगजीतपुर में नगर निगम की जमीन पर बड़ा हॉस्पिटल बनाए जाने को लेकर शासन प्रशासन डेढ़ महीने में हॉस्पिटल बनाने की बात कर रहा था. लेकिन अब तक हॉस्पिटल बनना भी शुरू नहीं हुआ है. पूरा हरिद्वार कोरोना महामारी के कारण त्रस्त हो रहा है. जनता काफी परेशान है. टेंट लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है. हरिद्वार के किसी भी हॉस्पिटलों में बेड खाली नहीं है. इसको लेकर आज हम बहरी गूंगी सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्य कर रहे हैं.

मेयर और कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम तीरथ, प्रदेश में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं

बता दें कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में हरिद्वार में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक बड़ा और अच्छा हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसको लेकर नगर निगम द्वारा जगजीतपुर में 70.5 एकड़ जमीन भी दी थी. हॉस्पिटल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 80 करोड़ और राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन अभी तक हॉस्पिटल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.