रुड़की: इमली रोड स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम के ऊपर बना घर भी आग की चपेट में आ गया. गोदाम के अंदर किसी केमिकल के रखे होने की आशंका है. इस कारण लगातार धमाकों की आवाज भी गोदाम के अंदर से आ रही हैं. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, घटना में दमकल का एक सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुआ है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड पर इस्लाम कबाड़ी का गोदाम है. गोदाम के ऊपर ही रिहायशी आवास भी है. आज अचानक गोदाम और आवास से आग की लपटें निकलने लगीं. आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती रहीं. वहीं, गोदाम के अंदर से लगातार धमाकों की आवाज भी आती रहीं. बताया जा रहा है कि गोदाम में या तो किसी केमिकल के रखे होने की आशंका है, फिर घर में एलपीजी सिलेंडर के लीक होने से आग लगी है. आग बुझाने में जुटे एक सिपाही को भी मामूली चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है.
पढ़ें- यमुनोत्री हाईवे समेत 10 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद, खोलने में छूट रहे पसीने
इस मामले में रुड़की सीओ बीएस चौहान ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को बुलाया गया है, लेकिन आग ज्यादा है. पानी से काम नहीं चल पा रहा है इसलिए अन्य संसाधनों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग बुझने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.