रुड़की: गंगनहर थाने में तैनात सुनीत नेगी 2013 में 14 अगस्त की रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. जिनकी याद में हर साल गंगनहर पुल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. शहीद सुनीत नेगी की 6वीं श्रद्धांजलि सभा में शहीद के परिजन, गणमान्य लोग और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मिलकर हवन पूजन किया. इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने नारे भी लगाए.
बता दें, गंगनहर पुल पर शहीद सुनीत नेगी की 6वीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके सभी ने मिलकर शहीद सिपाही की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए.
पढ़ें- अच्छी खबरः उत्तराखंड का पहला टीबी मुक्त ब्लॉक बनने की रेस में खानपुर
इस मौके पर रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि साल 2013 में सुनीत नेगी डकैतों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे. उन्होंने बहुत ही बहादुरी के साथ डकैतों का सामना किया और अपने कर्तव्यों का पालन किया था.