ETV Bharat / state

रुड़कीः ग्राम प्रधान के विकास कार्यों में धांधली, RTI कार्यकर्ता ने की जांच की मांग - उत्तराखंड ताजा खबर

रुड़की में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की आरटीआई मांगने पर कई बड़े खुलासे सामने आए हैं. वहीं, आरटीआई कार्यकर्ता ने सम्बंधित अधिकारियों से ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

roorkee latest news
roorkee news
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 8:38 PM IST

रुड़की: ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की आरटीआई मांगी गई तो कई बड़े खुलासे सामने आए, जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने सम्बंधित अधिकारियों से ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और विकास कार्यों की जांच शुरू कर दी है.

RTI कार्यकर्ता ने की जांच की मांग.

बता दें कि, रुड़की के नारसन ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहबोली की ग्राम प्रधान बाला देवी के विकास कार्यों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता शोएब मलिक के द्वारा आरटीआई मांगी गई थी. जिसके बाद रुड़की तहसील में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच की मांग की गई. जिसमें ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप भी लगाया गया था. शिकायत के बाद आईएएस अधिकारी तहसीलदार रुड़की नंदन सिंह ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

वहीं, आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि, ग्राम प्रधान के द्वारा विकास कार्यों में गबन किया गया है. विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई है, जिसको लेकर उसके द्वारा आरटीआई मांगी गई थी. उसके बाद रुड़की तहसील में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की शिकायत की गई. शिकायत पर रुड़की से प्रशासनिक अधिकारी जांच करने पहुंचे और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः सराहनीय पहल: रोजगार के आवेदकों को दून मेडिकल कॉलेज कोरोना रिपोर्ट देगा जल्द

ग्राम प्रधान ने तमाम आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि किसी कार्य में भी अनियमितता नहीं की गई है. प्रशासनिक अधिकारी नंदन सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है. तमाम कार्यों की बारीकी से जांच की जा रही है. यदि शिकायत सही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की आरटीआई मांगी गई तो कई बड़े खुलासे सामने आए, जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने सम्बंधित अधिकारियों से ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और विकास कार्यों की जांच शुरू कर दी है.

RTI कार्यकर्ता ने की जांच की मांग.

बता दें कि, रुड़की के नारसन ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहबोली की ग्राम प्रधान बाला देवी के विकास कार्यों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता शोएब मलिक के द्वारा आरटीआई मांगी गई थी. जिसके बाद रुड़की तहसील में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच की मांग की गई. जिसमें ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप भी लगाया गया था. शिकायत के बाद आईएएस अधिकारी तहसीलदार रुड़की नंदन सिंह ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

वहीं, आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि, ग्राम प्रधान के द्वारा विकास कार्यों में गबन किया गया है. विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई है, जिसको लेकर उसके द्वारा आरटीआई मांगी गई थी. उसके बाद रुड़की तहसील में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की शिकायत की गई. शिकायत पर रुड़की से प्रशासनिक अधिकारी जांच करने पहुंचे और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः सराहनीय पहल: रोजगार के आवेदकों को दून मेडिकल कॉलेज कोरोना रिपोर्ट देगा जल्द

ग्राम प्रधान ने तमाम आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि किसी कार्य में भी अनियमितता नहीं की गई है. प्रशासनिक अधिकारी नंदन सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है. तमाम कार्यों की बारीकी से जांच की जा रही है. यदि शिकायत सही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.